सैफ रिज़वी, कौशांबी : कौशांबी के जनपद मुख्यालय मंझनपुर में नगर पालिका परिषद और तहसील के पास मौजूद तालाब में फैली गंदगी की वजह से आस पास रहने वाले लोग ढेरों समस्या का सामना करने को मजबूर हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद ने कई साल से तालाब और नालियों की सफाई नहीं कराई है। यहां फैली गंदगी गर्मी आते ही विकराल रूप ले लेती है और प्रदूषण की वजह से बच्चों व बुज़ुर्गों की तबियत बिगड़ती रहती है। हैरानी वाली बात ये है कि नगर पालिका परिषद कार्यालय के कुछ ही दूरी पर मौजूद तालाब की सफाई सालों से नहीं कराई जा रही है। इससे साफ समझा जा सकता है कि नगर पालिका परिषद जनता के स्वास्थ्य के प्रति कितनी गंभीर है।
मंझनपुर तहसील गेट के दाहिने तरफ मौजूद तालाब में कुछ समय पहले गंदगी के मलबे के बीचोबीच फांसी एक लावारिस लाश मिलने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन की कान में जू तक नही रेंगी। कई महीने बीत जाने के बाद भी तालाब की सफाई नहीं कराई गई। गर्मी आते ही तलाब में फैली गंदगी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। नगर पालिका प्रशासन के काम सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित रह गए हैं।