न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना पुलिस ने कमलपुर इलाके में छापामारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां से पुलिस ने 50 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की है। 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां शराब 621 पेटी में रखी गई थी। 9512 बोतल शराब बरामद हुई है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सोपोडेरा का रहने वाला पिंटू प्रसाद, एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरिया बेड़ा का रहने वाला आकाश महतो और बारीडीह का रहने वाला योगेंद्र यादव शामिल हैं। शराब की फैक्ट्री चलाने वाला गोविंदा कैवर्तो और गौतम कैवर्तो फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापामारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि कुल 5541 लीटर शराब बरामद की गई है। बुधवार को यह जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर सुमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार को दी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि परसूडीह के सोपोडेरा का रहने वाला पिंटू प्रसाद अपने ससुराल में रहकर अवैध शराब बेचता है। इस पर 21 मार्च को पुलिस ने उसके ससुराल में छापामारी की थी तो 10 पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी। पिंटू ने बताया था कि सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के कमलपुर का गोविंदा और गौतम भी शराब खरीद कर लाता है। पुलिस ने गोदाम में छापामारी की तो वहां दो मिनी ट्रक में लदी शराब बरामद हुई। इसके अलावा 2 कार भी जब्त की गई है। ट्रक चालक आकाश और योगेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। शराब की बोतल के 6556 ढक्कन और 1350 खाली बोतल भी बरामद हुई हैं।
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स की बस में टाटा मोटर्स कर्मचारी की अचानक मौत पर उठे सवाल, तनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी, साल भर से बंद है डाइट फूड
arrested three people and sent them to jail, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Parsudih police raided Kamalpur area and recovered two trucks of illicit liquor from a godown, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़