Home > UP > कौशांबी: ओवरलोडिंग मामले में एसपी के निशाने पर थानेदार

कौशांबी: ओवरलोडिंग मामले में एसपी के निशाने पर थानेदार


वाहन पास कराने वालों पर निगाहें टेढ़ी
वाहन पास कराने वालों का ऑडियो वायरल होने के बाद कसा शिकंजा
एसपी ने दी चेतावनी ओवरलोड वाहन निकले जिस थाने उस थानेदार पर कार्रवाई

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : बालू खनन बंद होने के बाद भी बड़ी संख्या में बालू लदे ओवरलोड वाहन रात में निकल रहे हैं। लोडिंग न रुकने पर 8 थानेदारों को एसपी ने रडार पर ले लिया है। इन थानेदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि लोड बालू के वाहन जांच में पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। 4 दिन पहले ओवरलोड बालू लदे वाहनों को पास कराने वाले लोगों का ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में वाहन पास कराने वाला बोल रहा था कि 15 सौ रुपए मिलेगा तो गारंटी के साथ ट्रक पास हो जाएगा। यदि ट्रक पकड़ी गई तो वह छुड़ाएगा। जुर्माना आदि के रुपए वह खुद जमा करेगा। इससे गाड़ी मालिक से कोई मतलब नहीं होगा। करीब 4 मिनट की इस ऑडियो में वाहन पास कराने वाले ने आरटीओ खनिज व अन्य अधिकारियों को इंट्री देने की भी बात कही थी। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वाहन पास कराने वाले की जांच शुरू कर दी है। इसी बीच एसपी हेमराज मीणा ने सराय अकिल, करारी, मंझनपुर, कोखराज, सैनी, कड़ा धाम, पिपरी और कोखराज के थाना प्रभारियों को चेता दिया है कि सूचना मिल रही है कि रात में बालू लदे ओवरलोड वाहन निकल रहे हैं। इसको गंभीरता से लें। चौकी प्रभारी और बीट के सिपाही सभी को सचेत किया गया है कि यदि ओवरलोड वाहन निकल रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें। यदि जांच में ओवरलोड वाहन मिले तो प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। एसपी ने तीनों तहसील के एसडीएम व सीओ को भी ओवरलोड पर गंभीरता से कार्रवाई करने के लिए कहा है। हैरानी वाली बात यह है कि महेवा घाट थाने का जिक्र नहीं है। वाहन पास कराने वालों के वायरल ऑडियो को लेकर पुलिस गंभीर है। ऑडियो ‌में कौन लोग बातचीत कर रहे हैं। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। कई युवक पुलिस के निशाने पर आ गए हैं।

You may also like
कौशांबी में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला रिटायर्ड फौजी और उसका बेटा गिरफ्तार
कोखराज के कातिलाना हमला मामले में मुकर गई चश्मदीद गवाह, आईजी रेंज प्रयागराज को दिया हलफनामा+ वीडियो
कौशांबी: कोखराज के लाटपुर में पड़ोसी महिला पर मासूम को पकौडी मे जहर मिलाकर खिलाने का आरोप, मासूम बच्चे की मौत+ वीडियो
कौशांबी : मंझनपुर में अवैध सम्बन्ध के शक में हैवान पति ने पत्नी के ऊपर पत्थर से किया था हमला, इलाज़ के दौरान मौत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!