न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बोड़ाम थाना क्षेत्र के बोड़ाम माधवपुर मुख्य सड़क पर मुदीडीह गांव के पास युवकों की दो बाइक आपस में टकरा गई। इस सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के मान बाजार थाना क्षेत्र के कुड़माशोल निवासी एक युवक शांताराम मेहता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि, चार युवक घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने शांताराम मेहता को मृत घोषित कर दिया। उसका शव एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रख दिया गया है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी एमजीएम अस्पताल पहुंच गए हैं। परिजनों ने बताया कि घायलों में सभी सरायकेला जिले के नीमडीह प्रखंड के लकारी गांव के रहने वाले हैं। यह सभी बोड़ाम घूमने गए थे और जब वापस लौट रहे थे तभी इनकी बाइक आपस में टकरा गई। युवक नशे में थे। एक बाइक पर तीन लोग बैठे थे और एक बाइक पर दो लोग थे। शांताराम जिस बाइक पर बैठा था वह बाइक दूसरी बाइक से टकराने के बाद पोल से टकरा गई। इसी में शांताराम के सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई है। घायलों में लकारी गांव का 21 वर्षीय राकेश मुदी, 35 वर्षीय आनंद दास, 35 वर्षीय रंजीत मोदी और आकाश दास हैं। सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में चल रहा है। यह सभी युवक अपने गांव से बोड़ाम घूमने आए थे और घूम कर वापस घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।