न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मंगलवार की शाम आए तेज आंधी तूफान में दो किशोर की मौत हो गई है। कदमा में एक किशोर की मौत हो गई है। दिंदली बस्ती में एक मैदान में खेल रहे एक किशोर की पेड़ गिरने से मौत हो गई। जबकि चार किशोर घायल हुए हैं। जिस किशोर की मौत हुई है उसका नाम बॉबी दास है। वह दिंदली बस्ती का रहने वाला है। परिजन बाबी दास को मौत की पुष्टि के लिए टीएमएच लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 4 किशोरों में एक को हल्की चोट लगी थी। उसे आदित्यपुर में ही एक नर्सिंग होम में दिखाया गया। जबकि दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। जिसमें से एक की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है। किशोर की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि 5 किशोर मैदान में खेल रहे थे। जब आंधी तूफान आया तो यह सभी दीवार किनारे खड़े हो गए। उसी दीवार पर पेड़ गिर गया, जिसमें पेड़ और दीवार में दबने से ये हादसा हुआ।
इसे भी पढ़ें- साकची बाजार में मिल्खी राम रोड में बिजली के पोल पर लगी आग, मचा हड़कंप, अग्निशमन विभाग ने बुझाई