जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान रविवार को गुलाब बाग फेस टू पहुंचे। गुलाब बाग फेस 2 में सड़क पर जल भराव है। यहां जलापूर्ति के पाइप से लीकेज हो रहा है। बस्ती वासियों ने इसकी शिकायत मानगो नगर निगम और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से की है। लेकिन, कोई ध्यान नहीं दे रहा। समस्या जानने के बाद मौलाना अंसार खान यहां पहुंचे। बस्ती वासियों की शिकायतें सुनीं।मौलाना अंसार खान ने उन्हें बताया कि वह 15 दिन से जमशेदपुर में नहीं थे। दिल्ली में थे। शनिवार को जमशेदपुर आए हैं और स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर बस्ती में पहुंचे हैं। दीपावली के कारण नगर निगम बंद है। मंगलवार तक पाइप को ठीक कर दिया जाएगा। ताकि सड़क पर जल भराव खत्म हो।
District Vice President of Congress Maulana Ansar Khan reached Gulab Bagh Face 2, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, On the instructions of Health Minister Banna Gupta, took stock of water logging., जमशेदपुर न्यूज़