जमशेदपुर : जिला प्रशासन जमशेदपुर में दुर्गा पूजा का पर्व सकुशल संपन्न कराने की तैयारी में जोर-शोर से जुटा है। इसी बीच डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। अगर किसी को इमरजेंसी में मुख्यालय छोड़ने होगा तो उसे इसके पहले डीसी से अनुमति लेनी होगी। मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश जिले में तैनात सभी वरिष्ठ अधिकारियों अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और अभियंताओं पर लागू होगा। गौरतलब है कि दुर्गा पूजा को लेकर अधिकारियों और इंजीनियरों को विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया जाता है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Officers ordered not to leave Jamshedpur from October 15 to October 25 due to Durga Puja, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, दुर्गा पूजा को लेकर 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अधिकारियों को जमशेदपुर नहीं छोड़ने का आदेश