Home > Jamshedpur > टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग लाइन में यात्री को उतारने व बैठाने के लिए 5 मिनट तक खड़े हो सकेंगे वाहन, इसके बाद शुल्क

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग लाइन में यात्री को उतारने व बैठाने के लिए 5 मिनट तक खड़े हो सकेंगे वाहन, इसके बाद शुल्क

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट के सामने पार्किंग लाइन में वाहन 5 मिनट तक के लिए खड़े हो सकते हैं। 5 मिनट से अधिक खड़े होने पर वाहन चालक को पार्किंग का शुल्क देना पड़ेगा। इस पार्किंग लाइन में आने वाले वाहन यात्री को वाहन से उतारने और यात्री को वाहन पर बैठाने तक के लिए ही खड़े हो सकते हैं। इसीलिए उन्हें 5 मिनट का समय दिया गया है। 5 मिनट से अधिक होने पर उन्हें पार्किंग का सामान्य शुल्क देना पड़ेगा। यह शुल्क वही होगा जो पार्किंग में वसूला जाता है। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को आरपीएफ के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी दी। आरपीएफ के अधिकारी ने बताया की नई व्यवस्था का 3 हफ्ते तक बारीकी से जायजा लिया जाएगा। देखा जाएगा कि 5 मिनट के अंदर वाहनों से पैसेंजर का उतार और चढ़ाव हो पा रहा है या नहीं। अगर समय कम पड़ेगा तो अधिकारियों के साथ इस पर मंथन करने के बाद इसे बढ़ाया भी जा सकता है। गौरतलब है कि अक्सर रेलवे स्टेशन पर रश होता है। रश के समय कोई भी गाड़ी अगर किसी यात्री को लेने स्टेशन पहुंचती है तो उसे यात्री को गाड़ी पर बैठाने में समय लग सकता है। इसी को लेकर आरपीएफ के अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लेने की बात कही है।
गौरतलब है कि अभी तक टाटानगर रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट के सामने की पार्किंग लाइन में वाहन आधे से एक घंटे तक खड़े रहते थे। कोई वाहन खड़ा करके चला जाता था। इससे पार्किंग लाइन जाम हो जाती थी और लोगों को आवागमन में दिक्कत होती थी। इसीलिए यात्रियों की सुविधा के लिए ही आरपीएफ ने पार्किंग का यह नया नियम बनाया है।

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क के बारे में बता रहे अधिकारी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!