XLRI में स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव इंजीनियम 3.0 का आयोजन
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में इनोव8 इ सेल कमेटी की ओर से स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव इंजीनियम 3.0 का आयोजन किया गया। इसमें देश के अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों ने एक्सलर्स को बताया कि आज के दौर में स्टार्टअप के समक्ष क्या-क्या चुनौतियां हैं। उन चुनौतियों से किस बखूबी के साथ निबटा जाए, साथ ही किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के लिए क्या आदर्श स्थिति हो सकती है, इससे संबंधित तमाम बातों पर गहन मंथन किया गया। वक्ता के रूप में कॉन्क्लेव को सौरभ कोठारी, अपराजिता चौधरी और आकाश राज शुक्ला ने ऑफलाइन मोड में हिस्सा लिया। वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी के जीवन में कई प्रकार से प्रभावी परिवर्तन होते हैं। इसलिए समय-समय पर उन्हें इस प्रकार के कॉन्क्लेव के जरिए नई चीजों को सिखाने का प्रयास किया जाता है। वहीं, डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने भी संस्थान प्रबंधन द्वारा दुनिया के बेहतर मैनेजर तैयार करने की दिशा में किये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर वाधवानी फाउंडेशन के ईवीपी वाधवानी इंटरप्रेन्योर राजीव वॉरियर ने स्टार्टअप इकोसिस्टम में बिजनेस स्कूल की भूमिका से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप के इकोसिस्टम डेवलप करने व उद्यमियों की एक नयी ब्रिगेड विकसित करने के लिए संस्थानों के साथ साझेदारी का उल्लेख किया। इस दौरान एक पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया। इसमें ऑफबिजनेस के संस्थापक सदस्य प्रत्यूष नल्ला, बोल्ट ऑडियो के संस्थापक सदस्य वरुण गुप्ता, कोलकाता वेंचर्स के एमडी अवेलो रॉय, जेटवर्क के सह संस्थापक विशाल चौधरी ने हिस्सा लिया।
भारत में स्टार्टअप शुरू करने के लिए है सुनहरा अवसर
कॉन्क्लेव के दौरान की नोट स्पीकर के रूप में मौजूद nobroker.com के संस्थापक सौरभ गर्ग ने अपने कंपनी की शुरुआत करने से जुड़े अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि किस प्रकार मुंबई में उन्होंने अपने लिए एक घर खोजने में ब्रोकर की मदद ली।इसके बाद यह आइडिया उनके मन में आया। उन्होंने कहा कि भारत में स्टार्टअप शुरू करने के लिए यह सबसे सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि अगर 2023 में किसी ने स्टार्टअप शुरू नहीं किया तो यह स्टार्टअप फेलियर होने से बड़ा रिस्क है। उन्होंने कहा कि अगर एक बार आपको सफलता का स्वाद लग जायेगा तो आप किसी भी अन्य चीज से संतुष्ट नहीं हो सकेंगे।
2023 में स्टार्टअप के फेल होने से बड़ा रिस्क है स्टार्टअप शुरू नहीं करना : सौरभ गर्ग, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Not starting a startup in 2023 is a bigger risk than failing: Saurabh Garg, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़