न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मंगलवार की सुबह देश के गैंगस्टर नेटवर्क की तलाश में 8 राज्यों में 70 जगह छापामारी की है। एनआईए की छापामारी से गैंगस्टर नेटवर्क में हड़कंप मचा हुआ है। यह छापामारी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में हुई है। एनआईए गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडीकेट को लेकर यह छापामारी कर रही है। इसे लेकर एनआईए ने एक केस भी दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने पंजाब में 30 से अधिक जगहों पर छापामारी की। गैंगस्टर नेटवर्क पर एनआईए की छापामारी इससे पहले भी तीन बार हो चुकी है। हरियाणा के यमुनानगर में आजाद नगर इलाके में छापामारी हुई है। एनआईए की छापामारी को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापामारी की थी और डिजिटल उपकरण, एयरगन और अन्य आपत्तिजनक हथियार बरामद किए थे।
इसे भी पढ़ें-बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी ने अपनी किताब में किए कई संगीन खुलासे, युवा क्रिकेटरों से होती थी यौन संबंध बनाने की मांग
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, NIA raids 70 locations in eight states including Uttar Pradesh and Delhi in search of gangster network, एनआईए ने गैंगस्टर नेटवर्क की तलाश में उत्तर प्रदेश व दिल्ली समेत आठ राज्यों के 70 ठिकानों पर की छापामारी, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़