जमशेदपुर: मानगो में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के दफ्तर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह भारत की लोकप्रिय परंपराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे। स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को आरक्षण रखते हुए निर्भीक होकर का मतदान करेंगे। इस मौके पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष सैयद आसिफ अख्तर, मतीन उल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज़, जमील असगर, रजी नौशाद, अयूब अली, नाजिर खान, मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी अयूब अली, ताहिर हुसैन, फिरोज आलम आदि मौजूद रहे।