Home > Business > साकची में खुला नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स का जनरल आर्केड एक्सक्लूसिव शोरूम+ वीडियो

साकची में खुला नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स का जनरल आर्केड एक्सक्लूसिव शोरूम+ वीडियो

जमशेदपुर: जमशेदपुर में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स का फुजित्सु जनरल आर्केड एक्सक्लूसिव शोरूम खोला गया है। यह शोरूम साकची में काशीडीह क्षेत्र में साकची गुरुद्वारा के सामने खोला गया है। इस शोरूम का उद्घाटन बुधवार को फुजित्सु जनरल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बिक्री एवं विपणन के निदेशक केसी पुवइया ने की। उद्घाटन के मौके पर नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के राजा, रवि और विशाल रमण मौजूद रहे। फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया गया।
उच्च तकनीक से लैस है एयर कंडीशनर उत्पाद
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के राजा ने बताया कि जनरल नवीनतम तकनीक से लैस एयर कंडीशनर उत्पाद पेश करता है। यह ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया गया है। इसमें उच्च टेक्नोलॉजी, कार्यक्षमता और स्थायित्व मौजूद है। यह एयर कंडीशन ग्राहकों की मांग पर खरा उतरा है। फुजित्सु जनरल का लक्ष्य है कि भावी पीढ़ी के लिए एयर कंडीशनर को स्थिरता दे और स्थिरता के सिद्धांतों का बनाए रखे। यह एयर कंडीशनर ट्रॉपिकल तरीके से डिजाइन किया गया है और उच्च ऊर्जा दक्षता के साथ तैयार हुआ है। इस एयर कंडीशनर में असाधारण रूम को असाधारण स्तर पर ठंडा करने की क्षमता है।


55 डिग्री सेल्सियस पर रूम को करेगा ठंडा 
55 डिग्री सेल्सियस पर भी यह रूम को ठंडा कर सकता है। साथ ही 25 मीटर लंबे पहुंच वाले वायु प्रवाह के साथ बड़े आकार के कमरे को भी ठंडा करने की क्षमता रखता है। जनरल एयर कंडीशनर डिजाइन में खूबसूरत और निर्माण में मजबूत है। साथ ही इसका प्रदर्शन भी शक्तिशाली है। यह एयर कंडीशनर 0.8 टन से चार टन तक की क्षमता में उपलब्ध है। जनरल ब्रांड के तहत फुजित्सु जनरल लिमिटेड जनरल ब्रांड के तहत भारत में एयर कंडीशनिंग की एक पूरी सीरीज पेश करती है। यह कंपनी जापान की फुजित्सु जनरल लिमिटेड 1960 से एयर कंडीशनर के व्यवसाय में अग्रणी भूमिका में रही है। उद्घाटन के बाद दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम भी हुआ।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!