न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के टाटा स्टील युटीलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड यानि टीएसयूआईएसएल के माल से जुगसलाई के बलदेव बस्ती के रहने वाले सुल्तान खान का शव बुधवार को बरामद हो गया है। परिजनों का कहना है कि सुल्तान की हत्या की गई है।
सुल्तान खान अपने घर से शुक्रवार से लापता था। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी। परिजनों ने शनिवार को माल के पास हंगामा किया था। और कहा था कि माल परिसर में सुल्तान का शव है। लेकिन, पुलिस ने परिजनों को माल के अंदर नहीं जाने दिया था।
पुलिस ने उस दिन अंदर शव को तलाश किया था। लेकिन शव नहीं मिला था। बुधवार को शव मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव मिलने के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया।
परिजन पुलिस से नाराज थे। परिजनों का कहना है कि 5 लोगों ने हाकी स्टिक से मारपीट कर सुल्तान की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। परिजनों ने थाने में सुल्तान की गुमशुदगी की सूचना पहले ही दे दी थी।