मार्च के पहले हफ्ते में होगी जी 20 समिट
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची में होने वाली जी-20 समिट को लेकर रांची नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार की अध्यक्षता में राजधानी में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इनमें सिवरेज एंड ड्रेनेज परियोजना, जयपाल सिंह स्टेडियम के सुंदरीकरण का काम और बड़ा तालाब में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण की परियोजनाओं की समीक्षा हुई थी। उप नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जो लंबित परियोजनाएं हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए। रांची शहर में मार्च के पहले सप्ताह में जी 20 समिट प्रस्तावित है। इस बैठक में सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, अधीक्षण अभियंता राम शंकर राम, सहायक अभियंता और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
यह भी पढें – वाराणसी से 13 जनवरी को सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
समिट में भाग लेंगे विभिन्न देशों के 540 प्रतिनिधि
जी 20 समिट में विभिन्न देशों के 546 प्रतिनिधि भाग लेंगे। समिट 16-17 फरवरी और 16-17 मार्च को रांची में होगी। यह समिट कोल इंडिया के कान्फ्रेंस हाल में आयोजित की जाएगी। इस समिट में चीन, जर्मनी, फ्रांस, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि शामिल होंगे। विभिन्न देशों के यह प्रतिनिधि रांची के होटल रेडिसन ब्लूऔर होटल लीलैक में ठहराए जाएंगे।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Municipal Corporation started preparations for G20 Summit in Ranchi, News Bee news, review of ongoing projects, चालू परियोजनाओं की हुई समीक्षा, जमशेदपुर न्यूज़, रांची में जी 20 समिट को लेकर नगर निगम ने शुरू की तैयारी