जमशेदपुर : पोटका के बीडीओ के खिलाफ मुखिया संघ ने मोर्चा खोल दिया है. बीडीओ के खिलाफ मुखिया संघ ने बुधवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि बीडीओ को हटाया जाए. आरोप लगाया कि बीडीओ मुखिया लोगों के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं. मुखिया संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि मंगलवार को बीडीओ ने बैठक बुलाई थी. इस बैठक में बीडीओ खुद देर से आए. इस वजह से कई मुखिया चले गए. बाद में बीडीओ पहुंचे तो मुखिया के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे.