न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को जुगसलाई जाकर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। यह रेलवे ओवरब्रिज जुगसलाई रेलवे फाटक के पास बन रहा है। इस रेलवे ओवर ब्रिज को पास कराने में सांसद विद्युत वरण महतो की भूमिका रही है। इसके बाद रेलवे ओवरब्रिज का 18 अक्टूबर साल 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास किया था। साल 2019 में रेलवे ओवरब्रिज का काम पूरा हो जाना था। लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। सांसद ने कहा कि सरकार पुल के निर्माण में आने वाली सभी बाधाओं को खत्म करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बदलने के बाद इस पुल का निर्माण कार्य बाधित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गंभीर होगी। तब जाकर नवंबर तक पुल का निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण तेजी से हुआ। लेकिन, सरकार जाने के बाद तमाम बाधाएं आईं। उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्रालय से बात कर उन्होंने संसाधन मुहैया कराए और रेलवे ने ओवर ब्रिज का अपने पार्ट का काम तेजी से पूरा किया। राज्य सरकार की उदासीनता के कारण ओवरब्रिज का काम धीमा है।