न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मोमेंटम झारखंड में घोटाले की सीआईडी जांच का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदेश दिया है। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बिष्टुपुर स्थित अपने आवास में शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि वह इस जांच का स्वागत करते हैं। लेकिन, सिर्फ जांच नहीं होनी चाहिए। इसमें कार्रवाई भी हो। विधायक सरयू राय ने कहा कि उन्होंने पहले ही सीएम हेमंत सोरेन से कहा था कि वह पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच करें और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के दलाल इस सरकार में भी मलाई काट रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में हुआ था घोटाला
गौरतलब है कि साल 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया गया था। इसका लोगो था उड़ता हुआ हाथी था। इस आयोजन की पूरे देश भर में फजीहत हुई थी। इस कार्यक्रम में देश विदेश से सैकड़ों निवेशक आए थे। करोड़ों रुपया खर्चा हुआ था। लेकिन, कोई फायदा नहीं निकला।