पुलिस के एडीजीपी खुद रहे जुलूस में शामिल, बढ़ाया अजादारों का हौसला
न्यूज़ बी रिपोर्टर बी, श्रीनगर: कश्मीर में इस बार मोहर्रम के आशूरा का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पुलिस के एडीजीपी विजय कुमार के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी जुलूस में आगे आगे खुद शामिल रहे।
पुलिसकर्मियों ने सबील लगाकर सेवा की। मासूम नौनिहालों के साथ तस्वीरें खिंचवा कर प्रेम और भाईचारा का संदेश दिया। गौरतलब है कि यह जुलूस इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत को लेकर निकाला गया था।
हर साल जुलूस में बवाल और हंगामा होता था। लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े जाते थे। लेकिन इस बार माहौल बिल्कुल अलग था। अजादारों ने शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न कराने पर पुलिस और सुरक्षा बलों का शुक्रिया अदा किया है।