न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी: कर्बला में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन इस्लाम के भाई व अलमदार हजरत अब्बास की शहादत पर पूरी दुनिया में शोक मनाया जा रहा है। कौशांबी जिले के हेड क्वार्टर मंझनपुर से रविवार को 8 मोहर्रम को बड़े अलम और जुलजनाह का जुलूस निकला।
इजहार मियां के इमामबाड़े से निकले इस जुलूस में मरसिया पढ़ा गया- जब मश्क भर कर नहर से अब्बास गाजी घर चले। जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत अब्बास की शहादत पर इमाम हुसैन और रसूले अकरम हजरत मोहम्मद मुस्तफा को श्रद्धांजलि पेश की।
जुलूस में बड़े अलम भी शामिल थे। जुलूस करबला पहुंचा और इसके बाद कर्बला से मातमी जुलूस निकला। यह मातमी जुलूस वापस इजहार मियां के इमामबाड़े पर खत्म हुआ।
जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं ने जुल्जनाह पर फूलों की चादर चढ़ा रहे थे और मन्नत मांग रहे थे।