Home > Jamshedpur > शांति व्यवस्था को लेकर 20-20 वालंटियर की कमेटी बनाएंगी मोहर्रम समितियां, डीसी ने दिया आदेश

शांति व्यवस्था को लेकर 20-20 वालंटियर की कमेटी बनाएंगी मोहर्रम समितियां, डीसी ने दिया आदेश

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में मोहर्रम सकुशल संपन्न कराने को लेकर शनिवार को साकची के रविंद्र भवन में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में विभिन्न मोहर्रम समिति के लाइसेंस धारी केंद्रीय शांति समिति के सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे। डीसी अनन्य मित्तल ने सभी मोहर्रम समितियों को निर्देश दिया है कि वह 20-20 वालंटियर की सूची बनाएं। यह वॉलंटियर मोहर्रम के कार्यक्रम के दौरान हालात पर निगाह रखेंगे और सामाजिक तत्वों पर निगरानी को लेकर कमेटी के सक्रिय सदस्य को जिम्मेदारी दिए जाने की बात भी कही गई है।
मोहर्रम जुलूस के रास्ते बदलने की अनुमति नहीं
डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि मोहर्रम जुलूस अपने पारंपरिक रास्तों से ही निकाले जाएंगे। किसी भी मोहर्रम कमेटी को रास्ता बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने सभी समितियों से कहा कि जिस मार्ग से उनका जुलूस हर साल निकलता आया है, उसी मार्ग से निकले। पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जुलूस के मार्ग का सत्यापन कर लें और यह निश्चित करें कि जिस मार्ग से पहले जुलूस निकला है, उसी मार्ग से निकले।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो जाएंगे जेल
मीटिंग में डीसी और एसएसपी ने सभी को समझाया कि कोई भी सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह या झूठी खबर ना फैलाए। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्हें जेल भेजा जाएगा। पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर निगाह रख रही है। बाइकर्स गैंग और नशा कर हुड़दंग मचाने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा।

You may also like
ड्रिंक करके गाड़ी चलाई तो एफआईआर के साथ सस्पेंड होगा ड्राइविंग लाइसेंस, डीसी ने दिया आदेश
गुड़ाबांदा समेत सभी प्रखंडों व शहर में लगेगा दिव्यांगता शिविर, डीसी ने दिया आदेश

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!