जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा की रहने वाली महिला सविता देवी से दो बदमाशों ने मोबाइल की छिनताई कर ऑली। मोबाइल छीन कर दोनों बदमाश आराम से फरार हो गए। इस मामले में सविता देवी ने सूचना पुलिस को दी है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सविता देवी ने बताया कि वह अपने दुकान के सामने खड़ी थी। तभी, पड़ोसी महिला ने कहीं फोन करने के लिए मोबाइल मांगा। उसने घर से बहू का मोबाइल लाकर महिला को दिया। महिला फोन करने लगी तभी वहां दो बदमाश आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
absconded, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा में महिला से मोबाइल की छिनतई, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Mobile snatched from woman in Sopodera of Parsudih police station area, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, हो गए फरार