20 लाख की फिरौती के लिए रिश्तेदार ने ही कर लिया मासूम का अपहरण
पुलिस ने छापामारी कर अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार, मासूम को किया बरामद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी : कौशांबी ज़िले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के भेलखा गांव में एक रिश्तेदार ने ही एक मासूम बच्चे को अगवा कर लिया। इन बदमाशों ने पिता से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। मासूम के अपहरण की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही बदमाशों को धर दबोचा। मासूम को सकुशल बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
ये सनसनीखेज वारदात मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भेलखा गाँव की है। यहां के रहने वाले घ्यान सिंह यादव दवा कारोबारी हैं। उनका दो साल का बालक घर के बाहर खेल रहा था। तभी मौका देख कर रिश्तेदार आशीष यादव बच्चे को टॉफी का लालच देकर उठा ले गया और अपने छोटे भाई व एक साथी को सौंपकर दूर भेज दिया। उन तीनों की प्लानिंग थी कि बच्चे के पिता से फिरौती के रूप में 20 लाख रुपए वसूला जाएगा। लेकिन सूचना के बाद सक्रिय पुलिस को आशीष के ऊपर शक हुआ। उसको हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। बदमाशों के बताई जगह टेढ़ी मोड़ पहुंची पुलिस टीम को आता देख दोनों बदमाश बच्चे को छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मासूम बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौप दिया है। एसपी हेमराज मीणा ने जल्द दोनों बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। चंद घंटों के अंदर खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का पुरस्कार भी एसपी द्वारा दिया गया।