पूछताछ के बाद हज भेजने के नाम पर ठगी का आरोपित आज जाएगा जेल
बिहार-झारखण्ड में हज यात्रा के नाम पर दर्जनों को चूना लगाने वाला नौशाद को धनबाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार
-धनबाद में हुई है गिरफ्तारी, ओरमांझी थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए लाया रांची
-रांची सहित झारखंड बिहार के आधा दर्जन से ज्यादा शहर में ट्रेवेल्स एजेंसी खोल किया ठगी
-ओरमांझी थाना में दो लोगों ने ठगी की शिकायत की थी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: धनबाद से हज यात्रा कराने के नाम पर बिहार एवं झारखंड में दर्जनों लोगों को चूना लगाने वाले शातिर नौशाद अहमद उर्फ इरशाद उर्फ फजले इमाम को पूछताछ के लिए रांची लाया गया है। ओरमांझी के इफ्तकार अहमद ने 13 नवंबर 2020 को नौशाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पूछताछ पूरा होने के बाद मंगलवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मूलरूप से बिहार के सिवान जिले के मधुपुर निवासी नाौशाद अहमद गैंग बनाकर ठगी कर रहा था। उसके गैंग में और तीन-चार लोग शामिल है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपित लोगों को हज यात्रा कराने के नाम पर ठगी करता था। उसके पास से इससे संबंधित पंपलेट भी बरामद हुए हैं।
पटना में ठगी करने के बाद बढा हौसला फिर लगातार लगाने लगा चूना—-
पुलिस के अनुसार आरोपित ने सबसे पहले पटना में लबैक टूर एंड ट्रेवेल्स नामक एजेंसी खोला। वहां लोगों से ठगी की। इसके बाद वहां से भाग निकला। कुछ दिन शांत बैठा रहा जब वह नहीं पकड़ा गया तो उसके हौसले बढ़ गए। इसके बाद गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, रांची के ओरमांझी में एजेंसी खोलकर लोगों से पैसे एंठे। यही नहीं पुलिस से बचने के लिए उसने कई फर्जी पहचान पत्र बनवा लिए थे। हर दूसरा जगह अपना नाम बदल लेता था।
बता दें कि आरोपित की सूचना मिलने पर धनबाद के सरायढेला थाना पुलिस ने बिग बाजार के समीप से गिरफ्तार किया था।