न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में जुबली पार्क के गेट नंबर 1 के सामने बुधवार को सुबह एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार बाल बाल बचे हैं। कार के ड्राइवर ने बताया कि वह अपनी गाड़ी मोड़ रहा था। ब्लिंकर भी जलाए हुए था। इसके बावजूद मिनी ट्रक चालक ने अपनी रफ्तार कम नहीं की। ऐसा लग रहा था जैसे हाईवे पर गाड़ी चला रहा है और उस ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई है। लेकिन कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मिनी ट्रक ड्राइवर को पकड़कर थाने ले जाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मिनी ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।