Home > Finance > जमशेदपुर के छोटे और मझोले कारोबारियो को बड़ी राहत

जमशेदपुर के छोटे और मझोले कारोबारियो को बड़ी राहत

सैरात बाजार के दुकानों की रेंट दर वृद्धि पर तत्काल रोक
उपायुक्त की अध्यक्षता वाली समिति करेगी नए दर का पुनर्निर्धारण
जमशेदपुर शहर के कई मुद्दों को लेकर बुलाई थी बैठक

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : दीपावली से पहले राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने जमशेदपुर के छोटे और मझोले दुकानदारों तथा कारोबारियों को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत जमशेदपुर शहर में पूर्व में निर्मित सैरात बाजार ( मार्केटिंग कंप्लेक्स ) की दुकानों के रेंट दर में हुई वृद्धि को तत्काल वापस लेते हुए जबतक नई दर निर्धारित नही हो जाती,कारोबारियों को पुराने दर से हीं रेंट देना होगा। राज्य सचिवालय प्रोजेक्ट भवन स्थित सभाकक्ष में राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और जमशेदपुर पश्चिमी से विधायक बन्ना गुप्ता ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और कई समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री विनय कुमार चौबे भी मौजूद रहे।
बैठक में बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता नें कहा कि जिला प्रशासन और नगर निकाय द्वारा सैरात बाजार के दुकानों के रेंट में की गई वृद्धि न्यायोचित नही है । उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि बढ़े हुए दर को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर उपायुक्त की अध्यक्षता में एक नई समिति बनाइए और दुकानों की वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुए पुराने दर पर आंशिक वृद्धि करें। ताकि व्यापारियों पर भी ज्यादा दबाव न पड़े। उन्होंने कहा कि दुकान व बाजार के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए पूर्व में टाटा की ओर से भी एक डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया था उसे भी निकाय और विभाग देख ले। अगर सही लगे तो उसी के आधार पर या फिर खुद अपने स्तर से बाजार के विकास की योजना तैयार करे।
इस मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे नें कहा कि जिला प्रशासन और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति संयुक्त रुप से बाजारों और दुकानों के लोकेशन और वर्तमान स्थिति का आकलन करे और इसकी ड्रोन मैपिंग भी कराए। जब तक नई दर निर्धारित नही हो जाती तब तक टाटा की ओर से 1985 में निर्धारित दर पर रेंट लिया जाय।इस बीच जिला प्रशासन और जेएनएसी रेंट दर में जायज वृद्धि कर नई दर निर्धारित करे।
स्ट्रीट लाइट के मरम्मत का भी हुआ निर्णय
बैठक में बन्ना गुप्ता नें ईईएसएल द्वारा स्ट्रीट लाईट की समय पर मरम्मत नही करने पर नाराजगी जताई और कहा कि दिवाली और छठ में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जुगसलाई और मानगो नगर निकाय क्षेत्र में कोई भी लाईट खराब नहीं रहे। इसका ध्यान रखते हुए अविलंब इसकी मरम्मत कराएं। विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे ने अधिकारियों को इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश भी दिया।
होल्डिंग टैक्स में हुई वृद्धि की भी होगी समीक्षा
बैठक में मंत्री ने होल्डिंग टैक्स में वृद्धि पर भी आ रही शिकायतों की बात कही। इस पर विभागीय सचिव की ओर से निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी नगर निकायों में हुए होल्डिंग टैक्स वृद्धि की समीक्षा के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी और वह कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
यह रहे मौजूद
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे,राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार, पूर्वी सिंहभूम की डीसी विजया जाधव, नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, सूडा में उपनिदेशक कृष्ण कुमार, सहायक निदेशक आशीष कुमार, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, मानगो और जुगसलाई के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ साथ विभाग, सूडा और इइएसएल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!