न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची बाजार के स्वर्ण दुकानदार को जेल भेजे जाने के मामले में जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन ने साकची में एसएसपी ऑफिस जाकर एसएसपी को ज्ञापन दिया और एसएसपी से मुलाकात की। इस बारे में जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन के महासचिव नसीम अंसारी ने बताया की 28 अगस्त को साकची बाजार के प्रवेश द्वार पर तैनात होमगार्ड से स्वर्ण दुकानदार संदीप बर्मन की बहस हो गई थी। इसे लेकर, पुलिस ने संदीप बर्मन को जेल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि साकची बाजार में बाइक दुपहिया वाहन लेकर रोक है। किसी को लेकर दुकानदार को तैनात किया गया है। नसीम अंसारी ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वह इस मामले में नरमी बरते और दुकानदार को जेल से रिहा करे।