जमशेदपुर : गोपालपुर के टोला भवानीडीह में जमीन विवाद में कई लोगों के साथ मारपीट की गई है। जिन लोगों के साथ मारपीट की गई है उनका नाम राखी भगत, उसके पापा मंतूष भगत, उसकी मामी मलिका भगत और भाई फोकन भगत हैं। इनमें से दो लोग राखी भगत और उसके पापा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें जमशेदपुर लाकर साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। राखी भगत ने सोमवार को बताया कि आरोपी उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। यह लोग राखी भगत के घर के पास पटाखा दाग रहे थे और दारू पिए हुए थे। मना करने पर मारपीट की है।
In Jamshedpur Jharkhand, Jadogora News, Jadugoda news, Jadugora news, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Many people were beaten up in a Tola of Gopalpur over a land dispute, News Bee news, two people admitted to MGM Hospital in Sakchi., एमजीएम में भर्ती, गोपालपुर के एक टोला में जमीन विवाद में कई लोगों के साथ की गई मारपीट, जमशेदपुर न्यूज़, जादूगोडा समाचार, दो लोग साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती