Home > Crime > Mango Theft : मानगो में अलमारी से गायब हो गए 10 लाख रुपये, सोने के गहने और ₹25000 नकद

Mango Theft : मानगो में अलमारी से गायब हो गए 10 लाख रुपये, सोने के गहने और ₹25000 नकद

Jamshedpur: मानगो थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 5 के रहने वाले उदय शंकर पांडे के घर में चोरी (Mango Theft) हुई है। उनकी अलमारी से 10 लाख रुपए के सोने के गहने और ₹25 हजार रुपए नकद की चोरी हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर उदय शंकर पांडेय की पत्नी रिमझिम पांडे ने समाजसेवी विकास सिंह को फोन कर घटना की जानकारी दी।

समस्तीपुर जाने की तैयारी कर रहा था परिवार

Mango Theft: घटनास्थल पर पहुंचे समाजसेवी विकास सिंह

Mango Theft: घटनास्थल पर पहुंचे समाजसेवी विकास सिंह

सूचना मिलने पर समाजसेवी विकास सिंह उदय शंकर पांडेय के घर पहुंचे। इसके बाद पुलिस से बात की। मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उदय शंकर पांडेय की पत्नी ने बताया कि उदय शंकर पांडे की मां का निधन हो गया है। निधन की जानकारी मिलने पर पूरा परिवार समस्तीपुर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच अलमारी खोली तो देखा कि वहां रखे 10 लाख रुपए के सोने के गहने और ₹25000 नकद गायब हैं। चोरी ( Mango Theft) कब हुई इसका पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़ें – Brown Sugar : जमशेदपुर में फैला हुआ है ब्राउन शुगर बिक्री का जाल, परसुडीह पुलिस ने 30 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक बदमाश को भेजा जेल

Mango में नहीं बंद हो पा रही Theft की घटनाएं 

रिमझिम पांडे ने बताया कि वह रोज शाम को घर बंद करके दूध लेने बाहर जाती हैं और घर की चाबी बाहर बनी खिड़की के पास रख देती हैं। ताकि बच्चे ट्यूशन पढ़ कर आएं तो घर खोलकर अंदर चले जाएं। उन्हें लग रहा है कि किसी ने चाबी से दरवाजा खोलकर अलमारी में रखे जेवरात और नकदी पार कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि इन दिनों मानगो में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। 

 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!