जमशेदपुर : जिला प्रशासन को शिकायत मिली है कि मानगो के कई रेस्टोरेंट (Mango Restaurant) में मिलावटी सामान परोसा जाता है। यही नहीं कुछ चाय की दुकानों पर चाय में नशीला पदार्थ मिलने की शिकायत भी मिली थी। इसे देखते हुए डीसी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद मंजर ने नेशनल हाईवे पर स्थित चार चाय की दुकानों में छापामारी की। जिन दुकानों से चाय के नमूने लिए गए उनमें संजीत कुमार, शंभू कुमार, प्रवीण महतो और कौशिक पति महतो की चाय की दुकानें हैं।
इसके अलावा मानगो के कूल वैली दुकान, अलबैक, मानगो किचन, पकवान, फैमिली रेस्टोरेंट आदि में किचन की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया। सभी को फूड हैंडलर का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने का निर्देश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – Lawyers Picnic : लॉयर्स डिफेंस ने भादूडीह में आयोजित किया सामूहिक वन भोज, जुटे अधिवक्ता
इन रेस्टोरेंट से फॉरेस्ट हनी, पेरी स्प्रिंकलर मसाला और स्टार जिंक चिकन मसाला के नमूने का संग्रहण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इन सभी सैंपल को जांच के लिए रांची भेजा जाएगा। इनमें मिलावट की बात सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। (Mango Restaurant)