न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी : कौशांबी के खागा के रहने वाले सपा नेता शिवसागर सिंह की हत्या करने वाले बदमाश गिरीश मिश्रा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने गिरीश मिश्रा को मध्यप्रदेश के सीहोर से गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरीश मिश्रा की कई साल से तलाश कर रही थी। गिरफ्तार इनामी बदमाश गिरीश मिश्रा कौशांबी के सैनी कोतवाली के शाखा का रहने वाला है। उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।
साल 2005 को सिराथू रेलवे फाटक पर हुई थी शिवसागर सिंह की हत्या
27 फरवरी साल 2005 को सपा के कद्दावर नेता शिवसागर सिंह किसान नेता नुरुल इस्लाम की बेटी की शादी समारोह में सिराथू के कुरामुरीदन से शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तभी सिराथू रेलवे फाटक के पास उन पर जानलेवा हमला हुआ था। सिराथू बम के धमाके और गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा था। इस मामले में गिरीश मिश्रा नामजद आरोपी था। पुलिस अब 17 साल बाद गिरीश मिश्रा को गिरफ्तार कर सकी है।