Home > Business > Loksabha Speaker Jamshedpur : भारत बनेगा औद्योगिक महाशक्ति, जमशेदपुर में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला + VDO

Loksabha Speaker Jamshedpur : भारत बनेगा औद्योगिक महाशक्ति, जमशेदपुर में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला + VDO

Jamshedpur (Jharkhand) : Loksabha Speaker Jamshedpur बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में रविवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का प्लेटिनम जुबली समारोह बड़े ही भव्य और गरिमामय ढंग से मनाया गया। इस खास मौके पर देश की औद्योगिक प्रगति, आर्थिक नीतियों और आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।(Loksabha Speaker Jamshedpur)

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Roll Ball : जमशेदपुर के श्रेयश शेखर का भारतीय रोल बॉल टीम में चयन, झारखंड का नाम करेंगे रोशन 

Loksabha Speaker Jamshedpur : भारत की अर्थव्यवस्था कर रही प्रगति

Loksabha Speaker Jamshedpur: लोकसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया गया

Loksabha Speaker Jamshedpur: लोकसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया गया

समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत अब केवल एक सहयोगी देश नहीं बल्कि वैश्विक मंच पर एक नेतृत्वकर्ता के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि तकनीक, अनुसंधान और उद्योग के क्षेत्र में भारत ने अपनी मजबूत पहचान बना ली है और आने वाले वर्षों में यह देश एक औद्योगिक महाशक्ति बनेगा। उन्होंने भारत को अवसरों की धरती बताते हुए कहा कि सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों के चलते अर्थव्यवस्था निरंतर प्रगति कर रही है।

ओम बिरला ने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को बेहद सख्त और स्पष्ट बताया। उन्होंने कहा कि भारत अब केवल अपनी रक्षा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ एक सशक्त रणनीति के तहत कदम उठाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई देश भारत में आतंकवाद फैलाने का प्रयास करेगा, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह दिखा दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि ‘सिंदूर’ की भी कीमत होती है और भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक नई शैली में युद्ध लड़ा है। पाकिस्तान को दिए गए जवाब को उन्होंने भारतीय सैनिकों के साहस और आत्मबल का प्रतीक बताया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सांसद विद्युत वरण महतो ने भी समारोह को संबोधित किया और देश की आर्थिक प्रगति में व्यापारिक संगठनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

समारोह की शुरुआत सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका द्वारा अतिथियों का स्वागत कर और पारंपरिक दीप प्रज्वलन से की गई। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख उद्यमी, व्यापारी, अधिकारी और समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समारोह से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सोनारी एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया, जहां से वे सीधे लोयोला स्कूल स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

You may also like
Jamshedpur Roll Ball : जमशेदपुर के श्रेयश शेखर का भारतीय रोल बॉल टीम में चयन, झारखंड का नाम करेंगे रोशन 
Jamshedpur Job News : एनटीटीएफ गोलमुरी के तीन छात्रों का एनएमट्रॉनिक्स में चयन, 4 लाख के पैकेज पर मिली जगह
Jamshedpur Rally‌ : संविधान बचाओ रैली 25 मई को जमशेदपुर में, शामिल होंगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता+ VDO
Loksabha Speaker Jamshedpur Programme : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 25 मई को झारखंड दौरे पर, रांची व जमशेदपुर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!