जमशेदपुर: साकची के धालभूम क्लब में बुधवार को लॉयर्स डिफेंस की टीम ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर जिला बार संघ के संरक्षण में आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्तदान हुआ है। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उनके साथ कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अमितेश लाल, राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला और जिला बार संघ के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ट भी मौजूद थे। रक्तदान शिविर में सबसे पहले अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने रक्तदान किया। इसके बाद अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य 25 अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के दौरान क्षेत्र में तेज बारिश के चलते रक्तदाताओं की संख्या में कुछ कमी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में लॉयर्स डिफेंस के सदस्य अमित कुमार के अलावा विनोद कुमार मिश्रा, रमन ओझा, राजकुमार दास, पूनम कुमारी, विनीता सिंह, विनीत मिश्रा, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, सुनील कुमार मोहंती, रविंद्र कुमार, संजीव कुमार झा, सिकंदर कुमार, चेतन प्रकाश, नवीन प्रकाश, विद्युत नंदी, राजीव रंजन, दीपक प्रकाश, केशव कुमार सिंह, हेमंत कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – कदमा थाना क्षेत्र के आदित्यपुर टोल ब्रिज पर एक युवक की स्कूटी को ट्रेलर ने मारी टक्कर, युवक की मौत
25 units of blood were donated., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur court News, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Lawyers Defense team organized a blood donation camp at Dhalbhum Club in Sakchi, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, लॉयर्स डिफेंस की टीम ने साकची के धालभूम क्लब में आयोजित