विशाखापत्तनम : विशाखापट्टनम में रविवार को एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना होते-होते बची। रेलवे स्टेशन पर पहुंची कोरबा विशाखापट्नम एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में आग लग गई। आग एसी कोच B 7 से शुरू हुई और फिर तीन कोच तक फैल गई। आरपीएफ के एक जवान ने कोच में लगी आग को देखा और फौरन फायर ब्रिगेड को फोन किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को फौरन काबू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह एक बड़ी दुर्घटना होने से बची है। अगर ट्रेन में तब आग लगती जब यह ट्रेन रास्ते में थी।
तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन रेलवे स्टेशन पर होने की वजह से आग पर जल्द काबू पा लिया गया और किसी तरह का जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। रेलवे ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन शनिवार को कोरबा से चली थी और रविवार को विशाखापट्टनम पहुंची थी।