Jamshedpur : ( Kadma Crime) कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 टेंपो स्टैंड के पास रिवाल्वर और चापड़ लेकर एक बदमाश घूम रहा था। इसकी जानकारी कदमा थाना पुलिस को हुई तो पुलिस ने छापामारी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। साकची स्थित एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है। (Kadma Crime)
इसे भी पढ़ें – Azadnagar Firing : आजाद नगर में एक युवक पर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर भेजा जेल
Kadma Crime : मानगो का रहने वाला है बदमाश

Kadma Crime : गिरफ्तारी की जानकारी देते सिटी एसपी कुमार शिवाशीष
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश फहीम उद्दीन है। वह आजाद नगर थाना क्षेत्र के बागान शाही रोड नंबर 7 का रहने वाला है। लेकिन इधर बीच वह कदमा में किराए के मकान में रहता है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी रिवाल्वर तीन कारतूस और एक चापड़ बरामद किया है।
बताते हैं कि कदमा इलाके में बदमाश का आतंक है। वह अपना वर्चस्व कायम करने के लिए क्षेत्र में घूम रहा था और लोगों को डराने धमकाने के लिए रिवाल्वर का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने लिखा पढी करने के बाद फहीमउद्दीन को जेल भेज दिया है।