जमशेदपुर : जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी रविवार को जुगसलाई के गौरीशंकर रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। यहां सिख समुदाय ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। विधायक मंगल कालिंदी कार्यक्रम में शामिल हुए। गुरुद्वारा कमेटी ने विधायक मंगल कालिंदी को सरोपा भेंट किया और सम्मानित किया। विधायक ने सिख संगत के साथ बैठ कर लंगर चखा। इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के अलावा सरदार शैलेंद्र सिंह, डिंपी कौर, अमरजीत सिंह, सरबजीत सिंह, रूबल सिंह, सिमरन भाटिया, अब्दुल कादिर आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें –जहां हुसैन की मजलिस बपा नहीं होती, मकीन रोए ना रोए मकान रोता है, मानगो में आयोजित हुई मजलिस ए हुसैन