न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज जनवरी में बनकर तैयार हो जाएगा। सीएम हेमंत सोरेन इसका शिलान्यास करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व विधायक मंगल कालिंदी ने मंगल शनिवार को जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। साथ ही नजदीक में एक पार्क बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग शिकायत कर रहे थे कि रेलवे ओवरब्रिज का काम अटका हुआ है। इस पर उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से बात की और फंड जारी कराया। ताकि इसका काम तेजी से शुरू हो सके। अब तेजी से इसका काम चल रहा है। विधायक मंगल कालिंदी ने भी कहा कि उन्होंने भी मुख्यमंत्री से बात कर फंड जारी कराया। ताकि ब्रिज का काम जल्दी पूरा हो सके। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री को अपना शिकायती पत्र भी दिया। जिन्हें हल कराने का उन्होंने आश्वासन दिया।
Pingback : एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक पर सुमन होटल के सामने आधी रात को सब्जी की 3 दुकानें जलकर राख – News Be