Home > Jamshedpur > जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज जनवरी में बनकर होगा तैयार, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिलान्यास, स्वास्थ्य मंत्री व विधायक ने किया निरीक्षण

जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज जनवरी में बनकर होगा तैयार, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिलान्यास, स्वास्थ्य मंत्री व विधायक ने किया निरीक्षण

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज जनवरी में बनकर तैयार हो जाएगा। सीएम हेमंत सोरेन इसका शिलान्यास करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व विधायक मंगल कालिंदी ने मंगल शनिवार को जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया।

यह भी पढें – स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची में मानगो फ्लाईओवर की कागजी कार्रवाई की समीक्षा, उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए टाटा स्टील और पथ निर्माण विभाग के अधिकारी

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। साथ ही नजदीक में एक पार्क बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग शिकायत कर रहे थे कि रेलवे ओवरब्रिज का काम अटका हुआ है। इस पर उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से बात की और फंड जारी कराया। ताकि इसका काम तेजी से शुरू हो सके। अब तेजी से इसका काम चल रहा है। विधायक मंगल कालिंदी ने भी कहा कि उन्होंने भी मुख्यमंत्री से बात कर फंड जारी कराया। ताकि ब्रिज का काम जल्दी पूरा हो सके। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री को अपना शिकायती पत्र भी दिया। जिन्हें हल कराने का उन्होंने आश्वासन दिया।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता



You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!