न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती के रहने वाले चोरी के आरोपी कुणाल परिहार को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुणाल परिहार ने शोभा परिहार के घर का ताला तोड़कर उसके घर में रखे बर्तन और अन्य कीमती सामान पार कर दिए थे। घटना मंगलवार की रात की है। घटना की प्राथमिकी बुधवार को जुगसलाई थाने में दर्ज की गई है। अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की छानबीन की और इस छानबीन में पुलिस को पता चला कि घटना को कुणाल परिहार ने अंजाम दिया है। इस पर कुणाल परिहार को छापामारी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि शोभा परिहार जुगसलाई नगर परिषद में काम करती है। वह अपनी ड्यूटी पर गई थी। तभी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।