जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड के दगड़ीगोड़ा गांव में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने जनता दरबार लगाया। विधायक मंगल कालिंदी बुधवार को यहां पहुंचे। यहां उन्होंने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें हल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह गांव के ही खांदूबाला महतो के घर गए। उनकी माता का कुछ दिनों पहले निधन हो गया था। परिजनों से उन्होंने शोक व्यक्त किया। गांव के ही झामुमो नेता शंभू दास की माता के श्राद्ध कर्म में भी विधायक शामिल हुए। इस मौके पर, विधायक के साथ झामुमो के नेता मोहन कर्मकार भी थे।
held Janata Darbar, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jugsalai MLA Mangal Kalindi reached Dagdigoda village of Patmada block, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, पटमदा प्रखंड के दगड़ीगोड़ा गांव पहुंचे जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, लगाया जनता दरबार