जमशेदपुर : जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी गुरुवार की शाम जुगसलाई पहुंचे। यहां की समस्या से वह रूबरू हुए। टाटा पिगमेंट गेट के पास सड़क जर्जर हो गई है। यहां बरसात में पानी भर जाता है। नगर परिषद के विशेष अधिकारी और सिटी मैनेजर के साथ विधायक मंगल कालिंदी ने टाटा पिगमेंट गेट का निरीक्षण किया। विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि बरसात में यहां पानी भर गया था। इसलिए यहां स्लैग गिराया गया था। लेकिन अब इस स्लैग की वजह से आवागमन में दिक्कत हो रही है। विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि टाटा पिगमेंट के पास सड़क पर जितना भी स्लैग गिराया गया था। उसको जेसीबी लगाकर हटवाया जाएगा। टाटा पिगमेंट के पास स्थित पार्क बंद चल रहा है। इसे भी खोलने का निर्देश विधायक ने दिया है। जुगसलाई की साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि वह जुगसलाई जिला पूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण करेंगे
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Jugsalai MLA Mangal Kalindi inspected the dilapidated road near Tata Pigment Gate in Jugsalai, News Bee news, talked to the special officer of the municipality., जमशेदपुर न्यूज़, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई में टाटा पिगमेंट गेट के पास जर्जर सड़क का किया निरीक्षण, नगर पालिका के विशेष अधिकारी से की बात