जमशेदपुर: सलामी बल्लेबाज इमरान वकील की अर्धशतकीय पारी 53 रन और मिडिल ऑर्डर सत्यम कुमार के आक्रामक 64 रनों के बदौलत जुस्को स्कूल साउथ पार्क ने आरके मिशन बिष्टुपुर स्कूल को 142 रनों से हराकर जेएससीए स्कूल लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
आज कॉपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में खेले गए एक मैच में आरके मिशन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जुस्को स्कूल का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद इमरान 53 (48) रन (रिटायर्ड ) और सत्यम 64 (38) रन की आक्रामक पारी से दूसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की। जुस्को स्कूल ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 210 रन बनाए। एम विजय 25 और कृष्णा 25 रन बनाएं। पुष्कर और आयुष ने 1-1 विकेट लिया। 211 लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर के मिशन ने 68 रन बनाकर आउट हो गई। पुष्कर ने 16 रन बनाए। कृष्णा भरद्वाज ने 4 रन देकर तीन विकेट, विजय ने 2 और गोपाल, पीयूष, सक्षम, सिमरदीप और आदित्य ने एक – एक विकेट लिए। कृष्णा भरद्वाज मैन ऑफ द मैच बने।