जमशेदपुर : जेएनएसी के विशेष अधिकारी संजय कुमार ने शास्त्री नगर कदमा इलाके का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर उन्होंने नदी का जलस्तर देखा। साथ ही इलाके के लोगों के बीच माइकिंग की। माइकिंग करने के बाद उन्हें अलर्ट किया कि वह हमेशा बाढ़ के पानी पर नजर रखें। अगर पानी घरों में घुसने लगे तो आश्रय गृह में पहुंच जाएं। जेएनएसी के विशेष अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नदी किनारे रहने वालों के लिए आश्रय गृह तैयार कर दिए गए हैं। लोग आश्रय गृह में आकर रह सकते हैं। गौरतलब है कि जेएनएसी क्षेत्र में शास्त्री नगर और भुइयांडीह इलाके में बाढ़ का पानी घुस सकता है।
इसे भी पढ़ें – बागबेड़ा में आई बाढ़, नई बस्ती के 30 घर डूबे, मचा हड़कंप
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, JNAC special officer Sanjay Kumar inspected Shastri Nagar and Kadma area, News Bee news, people were alerted by miking, जमशेदपुर न्यूज़, जेएनएसी के विशेष अधिकारी संजय कुमार ने शास्त्री नगर व कदमा इलाके का किया निरीक्षण, माइकिंग कर लोगों को किया गया अलर्ट