न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जेएनएसी ने शनिवार की दोपहर साकची में गोल चक्कर से बंगाल क्लब तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़क किनारे लगे ठेला और अन्य दुकानें हटा दी गईं। यहां कई गोलगप्पे के ठेले लगे थे। इसके अलावा वी टू मॉल कोलकाता बाजार के सामने लोग ठेला लगाए हुए थे। ठेला लगने से यहां लोग वाहन नहीं खड़ा कर पा रहे थे। यहां जेएनएसी की आवंटित पार्किंग है। इसमें दुकानें लगाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद लोग दुकानें लगा रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार लाव लश्कर के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। जेएनएसी के कर्मचारियों को देखते ही बहुत से दुकानदार अपनी अपनी दुकानें समेट कर चलते बने। जिन लोगों ने दुकानें नहीं हटाईं उनको जबरन हटवाया गया। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने कहा है कि अब वह लगातार अभियान चलाएंगे। यह जेएनएसी की आवंटित पार्किंग है। यहां ठेला लगाना मना है। इसके बावजूद ठेला लोग लगा रहे हैं। इसकी सूचना जेएनएसी के पार्किंग ठेकेदार को देनी चाहिए थी। लेकिन, उसने नहीं दी। उन सभी को शो काज भी किया जाएगा।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, JNAC removed roadside encroachment from Bengal Club to Sakshi Round Chakkar, News Bee news, parking contractors were setting up shop, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जेएनएसी ने साकची में गोल चक्कर से बंगाल क्लब तक हटाया अतिक्रमण, लगातार चलेगा अभियान