सीतारामडेरा के उरांव बस्ती में शुक्रवार को जेएनएसी ने कैंप लगाया। यह कैंप पीएम स्वनिधि योजना का था। उरांव बस्ती के छोटे-मोटे दुकानदारों को योजना के तहत आवेदन भरवाए गए। इन दुकानदारों को 10 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए का लोन दिया जाएगा। ताकि, यह लोग अपना कारोबार शुरू कर सकें। जेएनएसी की एग्जीक्यूटिव ऑफिसर संतोषिणी मुर्मू ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा। सीताराम डेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार ने बताया की पुलिस इस इलाके में न केवल नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है। बल्कि, लोगों को रोजगार से भी जोड़ने का काम चल रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उरांव बस्ती में सीताराम डेरा पुलिस ने छापामारी की थी। यह छापामारी अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ हुई थी। अवैध शराब बनाने वालों ने पुलिस पर पतराव किया था। थाने का घेराव करके भी पथराव हुआ था। इस पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे। इसी के बाद पुलिस उरांव बस्ती में लोगों को समझा रही है कि वह अवैध शराब का कारोबार छोड़ दें और अपना छोटा-मोटा वैध कारोबार करें।उरांव बस्ती अवैध शराब बनाने के लिए काफी बदनाम है।
"JNAC organized camp in Oraon township of Sitaramdera and took applications for PM Swanidhi Yojana, 000 to Rs 50, 000सीतारामडेरा के उरांव बस्ती में JNAC ने कैंप लगाकर लिए पीएम स्वनिधि योजना के आवेदन, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, loan from Rs 10, News Bee news, एमजीएम में भर्ती