जमशेदपुर: पटमदा प्रखंड के बनकुचिया पंचायत के सामरजोवड़ा गांव में सोमवार को झारखंड आंदोलनकारी झमुमो के वरिष्ठ नेता अश्वनी कुमार महतो का निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। झामुमो के कई वरिष्ठ नेता गांव पहुंचे। इनमें जिला परिषद सदस्य खगेन महतो भी थे। इसके अलावा, आनंद महतो, काली पद महतो, समीर महतो आदि मौजूद थे। सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, JMM's agitating leader dies in Samarjowada village of Bankuchiya, many senior leaders reach the village, News Bee news, Patamda: बनकुचिया के सामरजोवड़ा गांव में झामुमो के आंदोलनकारी नेता का निधन, एमजीएम में भर्ती, गांव पहुंचे कई वरिष्ठ नेता, जमशेदपुर न्यूज़