न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है। इसके बाद से झारखंड की सियासत गरमाई हुई है। शनिवार को झामुमो और कांग्रेस ने मिलकर डीसी ऑफिस के सामने एक दिवसीय धरना दिया है। इस धरने में हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए। धरने में झामुमो के जिलाध्यक्ष घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, पोटका के विधायक संजीव सरदार और बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती के अलावा कांग्रेस के धर्मेंद्र सोनकर, जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान आदि भी पहुंचे हैं। धरना स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना काल में भी प्रदेश का विकास किया और अब भी कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। इन कल्याणकारी योजनाओं की वजह से भाजपा सरकार भयभीत है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की को भी प्रारंभ किया। इससे भी भाजपा नेता परेशान हैं। भाजपा नेताओं को सत्ता में रहकर प्रदेश को लूटने का चस्का लग गया है। इसी के चलते वह किसी भी तरह जोर-जबर्दस्ती कर ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर सरकार को गिरा कर सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे हैं। जो कभी पूरा नहीं होगा। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की।