पूर्व मुख्यमंत्री ने 2025 की नई शराब नीति को बताया 2018 की नीति की स्वीकारोक्ति, सख्ती से पालन की दी सलाह
Jharkhand: ( Jharkhand Liquor Scam )झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शनिवार को जमशेदपुर के एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने हाल में जो नई शराब नीति 2025 लागू की है, वह इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार द्वारा 2018 में बनाई गई नीति ही सबसे व्यावहारिक और प्रभावशाली थी। ( Jharkhand Liquor Scam)
उन्होंने कहा कि नई नीति के जरिये हेमंत सरकार ने परोक्ष रूप से भाजपा की नीति की श्रेष्ठता स्वीकार कर ली है। यह निर्णय बताता है कि भाजपा शासनकाल की योजनाएं न केवल राजस्व बढ़ाने में सक्षम थीं, बल्कि राज्य की छवि को भी सशक्त बनाती थीं।
Jharkhand Liquor Scam : 2018 में मिला था ढ़ेर सारा राजस्व

Jharkhand Liquor Scam: प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते पू्र्व सीएम रघुवर दास
रघुवर दास ने उदाहरण देते हुए कहा कि 2018 में जब उनकी सरकार ने शराब नीति लागू की थी, उस समय राज्य को इससे 1082 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। सिर्फ एक वर्ष में यह आंकड़ा बढ़कर 2009 करोड़ रुपये हो गया, जो यह दिखाता है कि नीति कितनी सफल और दूरदर्शितापूर्ण थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने के बाद दो बार शराब नीति में बदलाव किया, लेकिन दोनों बार असफल रही और अंत में उन्हें फिर भाजपा की नीति को ही अपनाना पड़ा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हेमंत सरकार की स्वार्थ आधारित और अव्यवस्थित नीतियों ने राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाया है। खुद सरकार की रिपोर्ट में यह माना गया है कि दुकानों में लोकप्रिय ब्रांड की अनुपलब्धता, एमआरपी से अधिक कीमत पर बिक्री, बिक्री की अंडर रिपोर्टिंग, समय पर ऑडिट न होना और दुकानदारों की निष्क्रियता जैसी गंभीर समस्याएं थीं।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Rally : संविधान बचाओ रैली 25 मई को जमशेदपुर में, शामिल होंगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता+ VDO
रघुवर दास ने कहा कि अब जब सरकार एक बार फिर 2018 की नीति को अपना रही है, तो उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस बार इसका सख्ती से पालन हो, तभी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
प्रेस वार्ता के अंत में उन्होंने कहा कि एक सफल नीति के लिए नेतृत्व में स्पष्ट सोच और जनहित सर्वोपरि होना चाहिए। भाजपा सरकार ने यही किया, लेकिन वर्तमान सरकार में पारदर्शिता और प्रतिबद्धता की कमी है, जो उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन चुकी है।