Jamshedpur: (Jharkhand Education)झारखंड से रविवार को 800 स्टूडेंट एजुकेशनल टूर पर ओडिशा गए हैं। यह सभी बच्चे ओडिशा के शहर पुरी गए हैं। इन्हें रविवार की रात लगभग 8:00 बजे झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सभी स्टूडेंट्स टाटा पुरी स्पेशल ट्रेन से टाटानगर से पुरी के लिए रवाना हुए। इन 800 बच्चों में पूर्वी सिंहभूम जिले के 100 बच्चे शामिल हैं। बाकी अन्य स्टूडेंट्स झारखंड के विभिन्न जिलों से हैं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने ट्रेन की पैंटी कार का निरीक्षण किया और बच्चों को दिए जाने वाले खाने के मेनू की जांच की। (Jharkhand Education )
इसे भी पढ़ें – Sakchi Market : बाटा चौक और साकची बाजार ऑफिस के सामने मंगला हाट दुकानदार संघ ने किया झंडोत्तोलन, साकची थाना प्रभारी रहे मुख्य अतिथि
Jharkhand Education: शिक्षा मंत्री ने स्टुडेंट्स से की मुलाकात

Jharkhand Education : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन हरी झंडी दिखाते हुए
शिक्षा मंत्री ने ट्रेन की बोगी में जाकर स्टूडेंट से मुलाकात भी की और सभी को यात्रा की शुभकामना दी। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट दूर दराज जाकर ऐतिहासिक इमारत से रूबरू होंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ओडिशा भेजे जाने वाले स्टूडेंट्स में ग्रामीण इलाकों के भी छात्र हैं। इन छात्रों को वहां बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। यह अनुभव उन्हें हमेशा काम आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा, अच्छा शैक्षणिक वातावरण बनाने को लेकर कटिबद्ध है। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराई जा रही है। राज्य के स्टूडेंट्स को पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है। इस यात्रा को लेकर सभी स्टूडेंट्स उत्साहित थे।
गिरिडीह के व्यापारी ने 90 करोड रुपए में खरीदा प्राइवेट जेट

प्राइवेट जेट
देश के अमीर व्यापारियों में शुमार गिरिडीह के मशहूर उद्योगपति सुरेश जालान ने 90 करोड़ रुपए की लागत से प्राइवेट जेट खरीदा है। इस प्राइवेट जेट में 10 सीटें हैं। यह प्राइवेट जेट शनिवार को गिरिडीह के बड हवाई अड्डे पर उतरा। 26 जनवरी को इस प्राइवेट जेट का उद्घाटन किया गया। बताते हैं कि इसके बाद यह प्राइवेट जेट सिंगापुर के लिए रवाना हो गया। सुरेश जलन गिरिडीह के नाम चीन उद्योगपति हैं। झारखंड के सबसे बड़े कार्बन रिसोर्स अलकतरा फैक्ट्री के मालिक हैं। देश के सबसे अमीर कारोबारी में उनका नंबर 299 पर है।