न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 13 के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ बिजनेस के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। इस व्यक्ति का नाम कमाल खान है। उसके साथ 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। कमाल खान ने कोर्ट में शिकायत बाद दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर मानगो। पुलिस में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कमाल खान ने बताया कि दो साल पहले अनिल चौधरी ने पटना के दीघा भोजपुर में हनुमान मंदिर के पास बिजनेस शुरू करने के नाम पर 35 लाख रुपए लिए थे। रुपए नेट बैंकिंग से अनिल सिंह के अकाउंट में भेजे गए थे। कमाल ने बताया कि 3 अप्रैल को एक्सिस बैंक के खाते में 90 हजार रुपए, 13 अप्रैल को 3 लाख रुपए, 20 अप्रैल को 3 लाख रुपए, 22 अप्रैल को 2 लाख रुपए, 15 जुलाई को 3 लाख रुपए, 17 जुलाई को 2 लाख रुपए भेजा गया था। इस तरह कुल 35 लाख रुपए लिया गया था। कमाल खान ने बताया कि कुछ दिनों के बाद जब उन्होंने रुपए की मांग की तो आरोपी रुपए देने में आनाकानी करने लगा। मारपीट पर उतारू हो गया और जान से मारने की धमकी भी दी है। कमाल खान का परिवार धमकी से डरा हुआ है। कमाल का कहना है कि रुपए के अभाव में अपनी पत्नी का इलाज नहीं करा पा रहे हैं। मानगो पुलिस आरोपी की तलाश में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।