जमशेदपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रसिद्ध वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि आज शनिवार को जिस प्रकार मतदान में एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के प्रति मतदाताओं का रुझान दिखा, उससे यह संकेत मिल रहे हैं कि विद्युत वरण महतो प्रचण्ड मतों से विजयी होकर तीसरी बार जमशेदपुर के सांसद बनेंगे। राजेश शुक्ल भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हैं। उन्होंने कहा है कि सभी क्षेत्रों से मतदाताओं के रुझान और एनडीए के प्रति उत्साह से यह परिलक्षित हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर मतदाताओं का अटूट विश्वास है। राजेश शुक्ल प्रदेश भाजपा विधि और कानून विभाग के भी प्रदेश संयोजक हैं। उन्होंने मतदान समाप्ति के बाद कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया है। लेकिन, शहरी क्षेत्रों मे मतदान के प्रति और भी जागरूकता की आवश्यकता है। राजेश शुक्ल ने चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े उन अधिकारियों और कर्मचारियों का भी आभार जताया है, जिन्होंने मतदाताओं के लिए बूथो पर सराहनीय व्यवस्था सुलभ कराया था। मतदाताओ को कोई असुविधा का सामना नही करना पड़ा