Home > Education > Jamshedpur : लांग टर्म गोल को हासिल करने के लिए शॉर्ट टर्म में अच्छी स्ट्रैटेजी बनाना है आवश्यक : अनुराधा राजदान

Jamshedpur : लांग टर्म गोल को हासिल करने के लिए शॉर्ट टर्म में अच्छी स्ट्रैटेजी बनाना है आवश्यक : अनुराधा राजदान

एक्सएलआरआइ के पहले पीजीडीएम एचआरएम प्रोग्राम का कन्वोकेशन आयोजित

Jamshedpur: एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के पीजीडीएम (एचआरएम) प्रोग्राम के पहले कन्वोकेशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हिंदुस्तान यूनिलीवर व यूनिलीवर साउथ एशिया की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एचआर सह सीएचआरओ अनुराधा राजदान उपस्थित थी। उन्होंने एक्सएलआरआइ से पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा की डिग्री हासिल करने वाले कुल 38 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस दौरान वरुण सेव्वा रेड्डी को एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए एक्सएलआरआइ मेडल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुराधा राजदान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कंपनी या फिर संस्थान में एचआर का रोल काफी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि एक्सएलआरआइ में जो कुछ भी उन्होंने सीखा है, उसका सकारात्मक इस्तेमाल व्यावहारिक जीवन में करें। इसके साथ ही कहा कि किसी भी संस्थान में सीएचआरओ के ऊपर कंपनी की सोच को आगे ले जाने की महत्ती जिम्मेवारी होती है। एक सफल एचआर के लिए कर्मचारियों के बीच अच्छा रिलेशनशिप बनाने के साथ ही उनकी बातों को प्रबंधन तक सकारात्मक तरीके से पहुंचाने की अहम जिम्मेवारी होती है। साथ ही कहा कि किसी भी कंपनी के लांग टर्म अचीवमेंट के लिए यह जरूरी है कि आप शॉर्ट टर्म गोल को हासिल करने के लिए अच्छी रणनीति बनाएं। इस मौके पर एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंसान को हमेशा प्रश्न करने व तार्किक दृष्टिकोण रखने वाला होना चाहिए. साथ ही कहा कि सवाल करने की भावना को जीवित रखनी चाहिए। पीजीडीएम एचआरएम प्रोग्राम के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ आरके प्रेम राजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!